मध्यप्रदेश : 4 आईएएस ऑफिसर समेत, 90 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी और 40 के करीब पुलिस वाले कोरोना संक्रमित|
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस महामारी अंतर्मन थमने का नाम नहीं ले रही है कोविड-19 के पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती ही जा रही है| इस महामारी में आम आदमी से लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी अपनी चपेट में लिया| भोपाल कलेक्टर ने बताया कि अभी तक मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों मैं पॉजिटिव पाया गया है, स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा 35 से 40 पुलिसकर्मी और इनके परिजन भी चपेट में आ चुके हैं इसमें शामिल है |
More than 90 officials from the Health Department and 20 from Police Department have tested positive for #COVID19 in Bhopal till date: Tarun Pithode, Bhopal Collector. #MadhyaPradesh pic.twitter.com/ZlvyJ1XQ7s
— ANI (@ANI) April 16, 2020
प्रदेश मेंकोरोना महामारी से अब तक 55 लोगों की जान गवा चुके हैं और संक्रमित लोगों की तादाद 1000 से ऊपर पहुंच गई है| मध्य प्रदेश के 24 जिलों कोविद-19 की बीमारी फैली ह| मध्यप्रदेश के 52 में से 24 जिलों में कोरोनावायरस की महामारी फैलने इन 24 जिलों की प्रदेश की करीब 50 % आबादी रहती है